Pal Pal India

हरप्रीत संघेड़ा की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में इटली में गई जान

 
हरप्रीत संघेड़ा की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में इटली में गई जान

आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की मौत के बाद अब उसके करीबी हरप्रीत सिंह संघेड़ा की मौत की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई पोस्ट डाले गए हैं। मौत इटली में हुई बताई जा रही है। हालांकि मौत के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर चुप है, लेकिन मामले की पड़ताल में जुट गई हैं। वह इसके पीछे की असली वजह को सामने लाने में जुटी हुई हैं। पता चला है कि हरप्रीत सिंह संघेड़ा भी काफी शातिर था। वह भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। साथ ही हवाला व अन्य तरीकों से वह आतंकियों की आर्थिक मदद भी करता था। उसकी कोशिश पंजाब का माहौल खराब करने की थी। सूत्रों के अनुसार, इटली में 18 से 20 अक्तूबर को विदेशों में रह रहे आतंकियों व गैंगस्टरों की एक मीटिंग भी हुई थी। इस संबंधी फोटो व अन्य दस्तावेज सुरक्षा एजेंसियों के हाथ में है। इसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से संघेडा के अलावा करीब 11 लोगों पर केस दर्ज किया था, जो विदेश में बैठकर सारी रणनीति बना रहे थे। इसके अलावा उनके लोकल संपर्क वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है। याद रहे कि कोरोना काल में ही यह सारे आतंकी व पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां सक्रिय हुई थीं। गत जनवरी से लगातार एक के बाद एक पंजाब में वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की गई। जनवरी से लेकर अभी तक करीब 24 आतंकी मॉड्यूल को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां फेल कर चुकी है। इस दौरान पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय को भी निशाना बनाकर आरोपियों ने सुरक्षा एजेंसियों के मुलाजिमों का मनोबल तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए।