Pal Pal India

हमीरपुर : बहन और दो मासूम भांजी की हत्या में आरोपी गिरफ्तार

सिलबट्टे से हत्या करने के बाद कमरे में ही तीनों काे लगा दी थी आग 
 
 हमीरपुर : बहन और दो मासूम भांजी की हत्या में आरोपी गिरफ्तार 
हमीरपुर, 17 जनवरी। जिले में छह दिन पूर्व मां और दो मासूम बच्चियों के घर में जिन्दा जलने के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सनकी भाई ने शराब पीने के रुपये न देने पर अपनी बहन और दो मासूम भांजी की सिलबट्टे से प्रहार कर हत्या कर दी थी। तीनों की हत्या के बाद उन्हें शवों को बेड पर डालकर आग के हवाले कर दिया था और कमरे के दरवाजे पर ताला डालकर अभियुक्त मौके से भाग गया था। पुलिस ने तहरीर पर हत्या कर शवों को ठिकाने लगाने का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई थी।

कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में छह दिन पूर्व देर रात अनीता पाल (28) पत्नी राजू पाल व उसके दो पुत्रियां मोहनी (6), रोहिणी (3) के शव जली हालत में मिले थे। कमरे के दरवाजे पर बाहर से ताला पड़ा था। घटना की सूचना पाते ही एसपी शुभम पटेल और जिलाधिकारी डाॅ. सीबी त्रिपाठी मौके पर पहुंचे थे। मौके से बेड के सिरहाने हीटर रखा देख एसपी ने इस शार्ट सर्किट से आग लगने और तीनों की जलकर मौत होने की बात कही थी। अगले दिन शवों का पोस्टमार्टम डाॅक्टरों के पैनल से कराया गया, जिसमें मौत की वजह आग से नहीं होने की रिपोर्ट सामने आई। इसको देखते हुए घटना के बाद से फरार मृतका के भाई रामप्रकाश की पुलिस तलाश में जुट गई। जिसे बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने मंगलवार को बताया कि आरोपी रामप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसने सिलबट्टे से हत्या करने के बाद तीनों को बेड पर लिटाकर आग लगाई थी। घटना के बाद कमरे के दरवाजे पर ताला डालकर भाग गया था। अपना मोबाइल फोन भी यहीं छोड़ गया था। घटना में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वारदात में प्रयुक्त सिलबट्टा भी बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के पति दिल्ली में मजदूरी करते है। जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चियां गांव में अलग मकान में रहती थीं।

हत्या करने के बाद कमरे में ही कर दिया था अंतिम संस्कार

महिला और दो नन्नी बच्चियों की संदिग्ध मौत के मामले में मृतका के पति राजू पाल ने कुरारा थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम भवानीपुर चिल्ला बांदा निवासी साला रामप्रकाश यहां उसके घर 10 दिनों से रुका था। ये नशे के लिए पत्नी अनीता से पैसा और जेवर मांगता था। उसकी डिमांड पूरी न करने के कारण पत्नी और दोनों बच्चियों को मारकर बेड पर लिटा दिया। साक्ष्य मिटाने के लिए हीटर लगाकर आग लगा दिया। फिर कमरे के दरवाजे पर ताला लगाकर भाग गया। पड़ोसियों और परिवार के लोगों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ा। ईंटों की दीवाल तोड़कर भी आग बुझाई गई।