Pal Pal India

प्रेमिका को छत से फेंकने वाले के साथ एनकाउंटर:पुलिस ने सूफियान के पैर में गोली मारी

 
 प्रेमिका को छत से फेंकने वाले के साथ एनकाउंटर:पुलिस ने सूफियान के पैर में गोली मारी

लखनऊ में लड़की को चौथी मंजिल से फेंकने के आरोपी सूफियान को पुलिस ने एक मुठभेड़ में पकड़ लिया है। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। उसे KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार सुबह ही पुलिस कमिश्नर की ओर से सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। सूफियान और उसका परिवार मंगलवार रात घटना के बाद से फरार था। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह दुबग्गा में है। इसके बाद ACP काकोरी DK सिंह की अगुआई में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख सूफियान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया
लड़की को छत से फेंका, धर्म परिवर्तन का आरोप
परिवार ने पुलिस में जो शिकायत की है, उसके मुताबिक दुबग्गा में रहने वाली निधि गुप्ता(19) और सूफियान में प्रेम संबंध था। लड़की के परिवार को यह बात पता चली तो वे विरोध करने सूफियान के घर पहुंचे और शिकायत की। लड़की के मामा को मारने के लिए सूफियान बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंचा। पीछे लड़की के मामा भी गए। सुफियान मामा की कॉलर पकड़ कर उन पर हमला करने ही वाला था कि निधि वहीं पहुंच गई। निधि के वहां पहुंचते ही सुफियान ने उसे धक्का दे दिया। लड़की के मामा रवि गुप्ता ने सूफियान को पकड़ना चाहा, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर फरार हो गया। नीचे देखा तो निधि खून से लथपथ पड़ी हुई थी। तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। निधि के परिजन का आरोप है कि सूफियान उनकी बेटी पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था।
मां ने कहा- पहले पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता ने आरोप लगाया, 'निधि कुछ दिन पहले अपनी नानी के घर गई थी। वापस आने के बाद वो सूफियान से मिलती नहीं थी। सूफियान से बातचीत भी नहीं कर रही थी। इसी बात को लेकर सूफियान गुस्से में था। वो हम लोगों से झगड़ा करता और जान से मारने की धमकी भी देता था। थाने में भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।'

हिंदूवादी संगठन ने किया प्रदर्शन, फांसी की मांग
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठन से जुड़े मुनेंद्र सिंह ने कहा कि सूफियान को फांसी दी जाए। साथ ही निधि के परिजन को जान का खतरा है, ऐसे में उन्हें सुरक्षा दी जाए।
3 डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमॉर्टम
निधि के शव का 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। बुधवार दोपहर निधि का शव डूडा कॉलोनी स्थित उसके आवास पर लाया गया। इस दौरान परिजन और मोहल्ले वालों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी सूफियान और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।