Pal Pal India

डेरा प्रेमी हत्याकांड: रोहतक में किराये पर रहता था शूटर रामजन खान उर्फ राज हुड्डा

एक साल पहले गया था चंडीगढ़
 
डेरा प्रेमी हत्याकांड: रोहतक में किराये पर रहता था शूटर रामजन खान उर्फ राज हुड्डा

पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप की हत्या के आरोप में राजस्थान के जयपुर से एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार रामजन खान उर्फ राज हुड्डा झांसी के नजदीक मऊरानी का रहने वाला है। रोहतक के सिंहपुरा रोड स्थित सूर्या नगर में मां के साथ किराये पर रहता था। मां भी पंजाब में हुई वारदात के बाद कमरे को ताला लगाकर चली गई। आरोपी के खिलाफ रोहतक में कोई केस दर्ज नहीं है। डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की पंजाब के फरीदकोट में 10 नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो बाइक पर सवार होकर आए पांच युवकों ने उसे गोलियां मारी थी। दिल्ली व पंजाब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि वारदात में रोहतक के शूटर भी शामिल रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने रोहतक जिले के गांव बनियानी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू सहित तीन को सबसे पहले काबू किया था, जिसमें बोहर गांव का एक नाबालिग भी शामिल था। जीतू ने 2009 में पिता की हत्या के बाद गांव छोड़ दिया था। अब एक दिन पहले पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने राजस्थान के जयपुर में एनकाउंटर के बाद रामजन खान उर्फ राज हुड्डा को गिरफ्तार किया था, जो रोहतक का बताया जा रहा था। डेरा प्रेमी हत्याकांड में रोहतक का दूसरी बार नाम आने से पुलिस के कान खड़े हो गए। कल शाम से ही पुलिस आरोपी का ठिकाना तलाश कर रही थी।
पिता की हो चुकी है मौत, दो बहनें शादीशदा, रहती हैं झांसी में
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि 20 वर्षीय रामजन खान उर्फ राज हुड्डा पिता की मौत के बाद से रोहतक के सूर्य नगर, सिंहपुरा रोड, थाना शहर क्षेत्र में अपनी मां सकीना बानो के साथ किराये के मकान में रहता था। रामजन खान मोटर मिस्त्री का कार्य करता था। करीब 1 साल पहले चंड़ीगढ़ चला गया था। पता चला है कि उसकी मां सकीना बानो करीब एक सप्ताह पहले कमरे को ताला लगाकर लापता हो गई। जांच में यह भी पता चला है कि रमजान खान अविवाहित है। उसकी दो बहनें भी हैं जो शादीशुदा है। साथ ही झांसी में रहती हैं। रामजन खान उर्फ राज हुड्डा मूलरूप से झांसी के नजदीक मऊरानी का रहने वाला है। रोहतक में सिंहपुरा रोड पर सूर्या नगर में किराये पर रहता था। एक साल पहले चंडीगढ़ चला गया था, जबकि उसकी मां यहीं रह रही थी। वह भी एक सप्ताह पहले चली गई। उसके खिलाफ रोहतक में केस दर्ज नहीं है। -उदय सिंह मीना, एसपी रोहतक