तेजस्वी 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होंगे
सीबीआई ने दिया आश्वासन, गिरफ्तार नहीं करेंगे
Thu, 16 Mar 2023

रोजगार के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई के समक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव 25 मार्च को पेश होंगे। तेजस्वी के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर तेजस्वी एजेंसी के सामने पेश होंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके बाद सीबीआई ने अदालत से कहा कि हमारा उन्हें गिरफ्तार करने का इरादा नहीं। हम चाहते हैं कि वो सीबीआई के समक्ष पेश हों, क्योंकि उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाने हैं। अगर वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होते हैं, तो उससे कोई लाभ नहीं।