Pal Pal India

पुणे जिले में हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

 
पुणे जिले में हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
मुंबई, 30 अगस्त। पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्रान्तर्गत चिखली में सचिन हार्डवेयर नामक दुकान में बुधवार को तड़के अचानक आग लग जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो छोटे बच्चे भी हैं। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई थीं।

चिखली इलाके में स्थित शाहूनगर सचिन हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में आज तड़के अचानक आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू कर दिया। इस दुर्घटना में चार लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान चिमनाराम चौधरी (45), दयानुदेवी चौधरी (40), सचिन चौधरी (10) और भावेश चौधरी (15) के रूप में की गई है।

चिखली पुलिस स्टेशन की टीम ने चारों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।