बागमती नदी में नाव डूबी, 30 बच्चे सवार थे
स्कूल जा रहे 20 बच्चों को बचाया, शेष अभी तक लापता
Sep 14, 2023, 12:37 IST

मुजफ्फरपुर, 14 सितंबर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला से होकर बहने वाली बागमती नदी में बड़े हादसे की खबर है। यह घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी में हुई है। नाव में बैठकर स्कूल जा रहे 30 से अधिक बच्चे नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया लेकिन 10 बच्चे अभी लापता हैं।
एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया है। बताया जाता है कि पानी का बहाव तेज होने के कारण नाव अनियंत्रित हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।
एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया है। बताया जाता है कि पानी का बहाव तेज होने के कारण नाव अनियंत्रित हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।