चण्डीगढ़ ब्रेकिंग- कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सदन में दी जनकारी

सिरसा जिले के किसानों का मुआवजा केंद्र सरकार की तकनीकी सलाहकार समिति ने 21 अगस्त को फैसला दिया है
जेपी दलाल ने कहा किसानों की जीत हुई औऱ 623 करोड़ का सिरसा का क्लेम मंजूर हुए है
जेपी दलाल ने कहा सिरसा जिले में धरना ख़त्म हो गया है और जल्द मुआवजा मिलेगा
अभय चौटाला ने कहा सिरसा का धरना अभी भी जारी मंत्री झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ने बीमा देने में देरी क्यों की औऱ किसानों को धरना देना पड़ा-- अभय चौटाला
अभय ने कहा जब प्रसाशन और सरकार ने किसानों की नही सुनी तब मजबूरन 4 किसानों को नारायण खेड़ा गांव की टँकी पर चढ़े थे
अभय ने कहा 2022 का क्लेम 2023 तक नही मिला सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नही की
अभय ने कहा किसान हितैषी की बात सरकार कहती है लेकिन हालात सभी के सामने है
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा हर साल फसलों का बीमा कम क्यों हो रहा है
कृषि मंत्री जेपी दलाल का जवाब
प्रधानमंत्री फसल बीमा 2016 में शुरू हुआ
1943 करोड़ बीमा कंपनियों को किसानों से लेकर दिया जबकि किसानों का मुआवजा 8338 करोड़ रुपये मिले है
2358 करोड़ का बीमा क्लेम सिरसा जिले के किसानों को दिया है
जेपी दलाल ने कहा किसानों पर गोली चलाने वाले आज किसानों की बात कर रहे हैं
किसानों के नाम पर कुर्सी चाहते हैं - जेपी दलाल
जेपी दलाल ने कांग्रेस के समय मे किसानों की मौत हुई
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मौजूदा सरकार के समय आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों की मौत हई