Pal Pal India

हिसार : स्नातक के बाद क्या करें विद्यार्थी, वेबिनार में दी गई जानकारी

सामाजिक संस्था मिलन फाउंडेशन ने किया वेबिनार 
 
हिसार : स्नातक के बाद क्या करें विद्यार्थी, वेबिनार में दी गई जानकारी​​​​​​​ 
हिसार, 20 मई। सामाजिक संस्था मिलन फाउंडेशन की ओर से कैरियर काउंसलिंग पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें अनेक विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

मिलन फाउंडेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर ने शनिवार को बताया कि आज के समय में रोजगारपरक शिक्षा का चुनाव करना बहुत जरूरी है। चाहे टेक्नोलॉजी से अधिकतर जानकारी मिल जाती है, फिर भी कौन कौन से कोर्स कहां से करें, भविष्य में रोजगार की क्या संभावनाएं हैं, ये सवाल आमतौर पर छात्रों के जहन में रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्नातक के बाद क्या करें, इस विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।

वेबिनार में कैरियर काउंसलिंग विशेषज्ञ आरसी पूनिया ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि आज के दौर मे हर रोज़ नए कोर्स शुरू हो रहे हैं और हर रोज नए रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। उन्होंने विभिन्न कोर्सो की जानकारी देते हुए बताया कि एक सही कोर्स का सही समय पर चुनाव उसकी जिंदगी को बदल देता है, इसलिए कोर्स चुनाव बड़ी सोच समझकर व विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही करें। उन्होंने बताया कि एक्चुरियल साइंस, मैटेरियल मैनेजमेंट, फुटवियर डिजाइन जैसे कोर्सों का छात्रों को पता ही नहीं और इनकी देश व विदेश मे बहुत डिमांड है।

आरसी पूनिया ने बताया कि प्रतिवर्ष वे 25 से अधिक स्कूल व कॉलेजों मे कैरियर काउंसलिंग का सेमिनार करते हैं, आज के समय में छात्रों में सीखने की बड़ी जिज्ञासा है, वे अब तक कैरियर काउंसलिंग विषय पर 250 से अधिक सेमिनार व वर्कशॉप कर चुके हैं। उनकी पंचायती राज व अन्य दूसरे विषयों पर पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में इनके लेख छपते रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर 9255120047 पर उनसे संपर्क करके कोई भी स्कूल व कॉलेज निशुल्क सेमिनार करवा सकता है।

मिलन फाउंडेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर ने बताया कि मिलन फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और महिला एवं बाल विकास के लिए समर्पित न्यास है जो समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए समाज कल्याण के काम करता रहता है। मिलन फाउंडेशन न्यास गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था और पौधारोपण अभियान चलाता है ताकि इस धरा व इस पर रहने वाले विभिन्न जीव जंतुओं को बचाया जा सकें। इस वेबिनार मे 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और कैरियर काउंसलिंग से संबंधित सवाल पूछे। आरसी पूनिया ने सभी के सवालों के जवाब दिए। इस वेबिनार में इग्नू के ग्रामीण विकास विषय के सहायक आचार्य डॉ. बलकार सिंह, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, जोगेंद्र, मंजीत भारद्वाज आदि शिक्षाविद्धों ने भी भाग लिया।