Pal Pal India

रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने वाली औषधि का सेवन करें : डा. मिश्र

 
रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने वाली औषधि का सेवन करें : डा. मिश्र
देवरिया,15 मार्च। आरोग्य भारती के तत्वावधान में देवरिया विकास खंड के सिगही ग्राम में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाली औषधि का निःशुल्क वितरण आरोग्य भारती द्वारा किया।

इस अवसर पर आरोग्य भारती प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. अजीत नारायण मिश्र ने बताया कि आज आरोग्य भारती देवरिया के प्रत्येक विकास खंड में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत लोगों को निरोग रहने के लिए योग और स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही लोगों को निःशुल्क परामर्श व औषधि भी दी जा रही हैं।

बताया कि इस समय पूरे देश में वायरल बुखार और इनफ्लुएंजा का दौर चल रहा है। जनपद में इस तरह के मरीज पाए जा रहे हैं और जिला चिकित्सालय से लेकर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने वाली औषधि का सेवन करें। ऐसी औषधि में गिलोय घनवटी, महासुदर्शन वटी, संजीवनी वटी, आयुष 64, आयुष क्वाथ, आरोग्यवर्धिनी वटी, अश्वगंधा चूर्ण का सेवन लाभप्रद है। इसके साथ ही मास्क का प्रयोग तथा कोविड-19 का प्रोटोकाल का पालन करें। संचालन आरोग्य भारती के पंकज कुमार ने किया।

इस अवसर पर संतोष कुमार, डा. विजय कुमार, डा. ममता, डा. जनार्दन, डा. रामप्रवेश मणि, गुलाब पांडेय, अंजलि, पूनम, आदित्य मिश्र, डा. स्वेता, डा. अनिल मणि उपस्थित रहे।