समाज में बढ़ते नकारात्मक विमर्श को लेकर चिंतित है संघ
Aug 9, 2023, 13:26 IST

लखनऊ, 09 अगस्त। समाज में बढ़ते नकारात्मक विमर्श को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) चिंतित है। एक ओर जहां संघ शताब्दी वर्ष की कार्ययोजना पर अमल कर रहा है, वहीं समाज में बढ़ते नकारात्मक विमर्श की काट के लिए संघ अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहा है।
देश में जब लोकसभा चुनाव सन्निकट हों तो यह चिंता बढ़ना और भी लाजिमी हो जाता है। समाज में सकारात्मक विमर्श को आगे ले जाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभर में क्षेत्र स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। इस विषय को समाज के बीच ले जाने की जिम्मेदारी सम्पर्क विभाग को दी गयी है।
इन कार्यशालाओं में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले जैसे प्रोफेसर, कुलपति, शोधार्थी, वैज्ञानिक, चिकित्सक, पत्रकार लेखक व सोशल मीडिया पर लिखने व विषय रखने वाले लोगों को बुलाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में हो रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल और सह सम्पर्क प्रमुख रमेश पप्पा व सुनील देशपांडे पूरे समय उपस्थित रहेंगे।
नये नैरेटिव गढ़ेगा संघ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में हो रहे अच्छे कार्यों और गौरवशाली भारत की परम्परा व संस्कृति को आधार बनाकर नये नैरेटिव गढ़ेगा। इसके साथ-साथ देश की एकता अखण्डता को तार-तार करने वाली शक्तियां जो नकारात्मक विमर्श को फैलाकर समाज में नफरत फैलाने का प्रयत्न करती हैं, उन्हें नेस्तानाबूद करेगा। इसके लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
देश में जब लोकसभा चुनाव सन्निकट हों तो यह चिंता बढ़ना और भी लाजिमी हो जाता है। समाज में सकारात्मक विमर्श को आगे ले जाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभर में क्षेत्र स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। इस विषय को समाज के बीच ले जाने की जिम्मेदारी सम्पर्क विभाग को दी गयी है।
इन कार्यशालाओं में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले जैसे प्रोफेसर, कुलपति, शोधार्थी, वैज्ञानिक, चिकित्सक, पत्रकार लेखक व सोशल मीडिया पर लिखने व विषय रखने वाले लोगों को बुलाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में हो रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल और सह सम्पर्क प्रमुख रमेश पप्पा व सुनील देशपांडे पूरे समय उपस्थित रहेंगे।
नये नैरेटिव गढ़ेगा संघ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में हो रहे अच्छे कार्यों और गौरवशाली भारत की परम्परा व संस्कृति को आधार बनाकर नये नैरेटिव गढ़ेगा। इसके साथ-साथ देश की एकता अखण्डता को तार-तार करने वाली शक्तियां जो नकारात्मक विमर्श को फैलाकर समाज में नफरत फैलाने का प्रयत्न करती हैं, उन्हें नेस्तानाबूद करेगा। इसके लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।