Pal Pal India

नये लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की प्रधानमंत्री की नसीहत पर अमल आवश्यक : दिलीप घोष

 
नये लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की प्रधानमंत्री की नसीहत पर अमल आवश्यक : दिलीप घोष​​​​​​​ 
कोलकाता, 18 जनवरी। दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की नसीहत दी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नसीहत को उपयोगी करार देते हुए उस पर अमल करने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया है कि केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों से लोगों को अवगत करा कर उन्हें पार्टी के साथ जोड़ा जाए।

दिलीप घोष ने बुधवार को कहा कि अभी भी 50 प्रतिशत से अधिक लोग हमें वोट नहीं देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों को भाजपा से जोड़ना है। उन तक पहुंचना है। वे मोदीजी के काम से खुश हैं। लेकिन वे पार्टी से नहीं जुड़े है और वोट नहीं देते हैं। उन्हें संगठन से जोड़ा जाना चाहिए। उन्हें अपना वोटर बनाया जाए। पार्टी को बड़े पैमाने पर बढ़ना है जैसे हमने गुजरात में किया था।

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। उसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें उन क्षेत्रों में जाना चाहिए जहां हमारी पार्टी कमजोर है। वह काम बूथ स्तर तक चल रहा है। मंत्री और सभी नेता ऐसा कर रहे हैं। बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि हमने पंचायत की तैयारी शुरू कर दी है। हम सत्ता पक्ष के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ और लोगों के अधिकारों के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने गरीब लोगों को लूट लिया गया है। पश्चिम बंगाल की जनता सत्ता पक्ष से नाराज है। नतीजतन, तृणमूल नेताओं और मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग अब तक चोरी-चकारी कर के खा रहे थे, उन्हें लगता था कि ऐसे ही चलता रहेगा, अब उनसे जनता बिना डरे सवाल पूछ रही है और उनका विरोध भी कर रही है । लोगों को अपने अधिकारों के लिए मंत्रियों के सामने पिटना पड़ता है। तृणमूल का हर विधायक और सांसद आज विरोध का सामना कर रहा है। आज पश्चिम बंगाल की यही स्थिति है। भाजपा ने लोगों का हौसला बढ़ाया है। हिन्दुस्थान समाचार/भानुप्रिया