Pal Pal India

दीदी का सुरक्षा कवच कार्यक्रम में थप्पड़ खाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

 
दीदी का सुरक्षा कवच कार्यक्रम में थप्पड़ खाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर 24 परगना, 16 जनवरी। उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर थाना इलाके में दीदी के दूत मंत्री रथीन घोष की मौजूदगी में थप्पड़ खाने वाले भाजपा नेता के खिलाफ ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना इच्छापुर नीलगंज पंचायत के साइबना इलाके की है। तृणमूल के एक कार्यकर्ता ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष सागर विश्वास के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दत्तपुकुर थाने में की है।

इससे पहले तृणमूल कार्यकर्ता शिवम राय के खिलाफ भी गत शनिवार को प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें उक्त भाजपा नेता सागर को थप्पड़ मारा था। घटना के 48 घंटे से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद शिवम की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके बाद थप्पड़ खाने वाले भाजपा नेता सागर पर ही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को दीदी का सुरक्षा कवच कार्यक्रम के तहत दीदी के दूत के रूप में खाद्य मंत्री रथीन घोष मीरगंज पंचायत इलाके में पहुंचे थे। मंत्री के समक्ष अपनी शिकायत रखने के लिए पहुंचे सागर विश्वास को मौके पर मौजूद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रोका। इसके बाद बिना कुछ कहे तृणमूल नेता शिवम राय ने सागर विश्वास को थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि कार्यकर्ता सागर को धक्के मारते हुए घटनास्थल से बाहर ले गये। यह सब कुछ राज्य के मंत्री के सामने हुआ।

आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सागर को धमकी भी दी कि वह मीडिया के सामने न बोलें। हालांकि बाद में सागर ने पत्रकारों के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। पहले तो खाद्य मंत्री ने मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने पीड़ित युवक से हाथ जोड़ कर माफी मांगी थी।