Pal Pal India

ट्राइडेंट ग्रुप चेयरमैन ने राज्यसभा चुनाव का नामांकन भरा:पंजाब आदमी पार्टी से राज्यसभा जाने वाले चौथे कारोबारी राजिंदर गुप्ता; सीएम मान भी साथ रहे

 
 ट्राइडेंट ग्रुप चेयरमैन ने राज्यसभा चुनाव का नामांकन भरा:पंजाब आदमी पार्टी से राज्यसभा जाने वाले चौथे कारोबारी राजिंदर गुप्ता; सीएम  मान भी साथ रहे
 चंडीगढ़, 10 अक्तूबर पंजाब से आम आदमी पार्टी  के राज्यसभा कैंडिडेट राजिंदर गुप्ता ने नामांकन भर दिया है। इस दौरान सीएम भगवंत मान और राज्यसभा छोड़कर मंत्री बने संजीव अरोड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे।

इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने राजिंदर गुप्ता के कारोबारी और समाज सेवी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुप्ता पंजाब की आवाज राज्यसभा में जरूर उठाएंगे।
पंजाब विधानसभा में बहुमत को देखते हुए राजिंदर गुप्ता का जीतना तय है। पंजाब में ्र्रक्क से अशोक मित्तल, संजीव अरोड़ा और विक्रमजीत साहनी के बाद राज्यसभा जाने वाले वह चौथे कारोबारी होंगे।
पंजाब में राज्यसभा चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर है। 14 अक्टूबर को स्क्रूटनी के बाद 16 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 24 अक्टूबर को वोटिंग और इसी दिन शाम को काउंटिंग होगी।
विपक्षी दल कांग्रेस, स््रष्ठ और भाजपा ने अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, न ही चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला लिया है।
पंजाब से अभी 6 राज्यसभा मेंबर, सभी ्र्रक्क के, गुप्ता की जीत तय
पंजाब से इस समय राज्यसभा से 6 मेंबर हैं। ये सभी ्र्रक्क के ही नेता हैं। इनमें कारोबारी विक्रमजीत सिंह साहनी, संत बलबीर सिंह सीचेवाल, ्र्रक्क के नेता राघव चड्‌ढा और संदीप पाठक, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह व लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (रुक्क) के चांसलर व उद्योगपति अशोक मित्तल शामिल हैं।
इस चुनाव में ्र्रक्क की जीत तय है। इस समय पंजाब में 117 विधायकों में से 93 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं। वहीं, शिरोमणि अकाली दल (स््रष्ठ) के 3, कांग्रेस के 16, भाजपा के 2, बहुजन समाज पार्टी के पास एक और एक आजाद विधायक है। एक सीट अभी तरनतारन की खाली पड़ी हुई है।