Pal Pal India

डेरा प्रेमियों की जान को खतरा

 पुलिस को इंटेलिजेंस से मिला इनपुट, जेलों और घरों में बढ़ाई अनुयायियों की सुरक्षा
 

पंजाब के कोटकपुरा में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह हत्याकांड के बाद अब पंजाब पुलिस को कई अन्य डेरा प्रेमियों की जान को खतरे के इनपुट मिले हैं। मामले की गंभीरता भांप पुलिस विभाग ने तुरंत कई डेरा प्रेमियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पंजाब की विभिन्न जेलों में बंद डेरा प्रेमियों की सुरक्षा पुख्ता करने के अलावा फरीदकोट निवासी एक डेरा प्रेमी के घर के बाहर भी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस को इंटेलिजेंस से कुछ अहम इनपुट हाथ लगे हैं। पुलिस ने अपनी रणनीति में बदलाव कर डेरा प्रेमियों से मिलने आने वाले लोगों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस द्वारा जेलों में बंद गैंगस्टरों समेत जमानत पर छूटे या पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे आपराधिक प्रवृति के लोगों का रिकॉर्ड जुटाया जा चुका है।
प्रदीप सिंह हत्याकांड में 5 किलर व 1 मददगार गिरफ्तार
बरगाड़ी बेअदबी मामले के आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पटियाला के बख्शीखाना से हरियाणा के रोहतक व भिवानी के रहने वाले दो नाबालिगों समेत जितेंदर जीतू नामक तीन शूटर काबू किए थे। इसके अलावा 17 नवंबर को पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर होशियारपुर से 2 शूटर मनप्रीत उर्फ मनी और भूपिंदर उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा शूटरों के ठहरने और अन्य प्रकार की मदद के आरोपी बठिंड में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर के बेटे बलजीत मन्ना काे भी गिरफ्तार किया है