Pal Pal India

बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र से बरामद किए दो पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन​​​​​​​

 
 बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र से बरामद किए दो पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन
चंडीगढ़, 30 नवंबर बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन बरामद की है। एक पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन अमृतसर जिले में तो दूसरा तरनतारन जिले से पकड़ा गया है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने शुक्रवार की रात की गई इस कार्रवाई के बारे में बताया कि बीएसएफ के जवानों ने बीती रात गश्त के दौरान अमृतसर जिले में स्थित
पाकिस्तानी सीमा से एक डीजेआई माविक थ्री क्लासिक ड्रोन बरामद किया। उसकी जब जांच की गई तो उसके साथ 560 ग्राम हेरोइन भी लिपटी हुई मिली। इस बीच बीएसएफ के जवानों ने तरतारन जिले में पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाते हुए एक और ड्रोन तथा 572 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया। कोहरे को देखते हुए बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त को तेज कर दिया है।