Pal Pal India

बीएसएफ ने पाकिस्तान के घुसपैठिया को मार गिराया

 
बीएसएफ ने पाकिस्तान के घुसपैठिया को मार गिराया
अमृतसर (पंजाब), 03 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करने वाले एक व्यक्ति को मार गिराया। घुसपैठिए के पास एक इम्पोर्टेड पंप गन बरामद हुई। इस साल घुसपैठ की यह पहली कोशिश है, जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया।

घुसपैठ की यह घटना अमृतसर सेक्टर के बीओपी चन्ना में हुई है। बीएसएफ की 73 बटालियन के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच घने कोहरे में उन्हें किसी के आने का आभास हुआ। यह घुसपैठिया भारतीय सीमा से 500 मीटर अंदर बने सुरक्षा घेरे तक पहुंच गया था।

बीएसएफ जवानों के शोर मचाने पर घुसपैठिए ने छिपने की कोशिश की। इसलिए जवानों को फायरिंग करनी पड़ी। मारे गए घुसपैठिए के पास से एक पंप गन बरामद हुई है।