अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प के शपथ ग्रहण में विदेश मंत्री होंगे शामिल
Jan 12, 2025, 13:28 IST
नई दिल्ली, 12 जनवरी पिछले साल 5 नवबंर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में निर्वाचित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक ट्रम्प-वेंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उस अवसर पर अमेरिका का दौरा करने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकें भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 78 वर्षीय ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर वे 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि 10.30) शपथ लेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक ट्रम्प-वेंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उस अवसर पर अमेरिका का दौरा करने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकें भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 78 वर्षीय ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर वे 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि 10.30) शपथ लेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।