स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा देने पर केजरीवाल और भगवंत मान को घेरा
Jan 24, 2025, 14:52 IST

नई दिल्ली, 24 जनवरी आम आदमी पार्टी (आआपा) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की है। उन्होंने पंजाब सरकार पर बिभव कुमार को पुरस्कृत करने का आरोप लगाया।
स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, "पंजाब सरकार बिभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा दे रही है। यह वही अपराधी है, जिसने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बेरहमी से पीटा था। सरकार के सारे अधिकारी और मंत्री अपराधी बिभव कुमार को रिपोर्ट करते हैं। तनख़्वाह और रुतबा किसी आईएएस से ज़्यादा।"
उन्होंने कहा कि इन 6 महीनों में अब मुझे पूरी तरह से यकीन हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ही मुझ पर यह हमला करवाया है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो वह बिभव कुमार को ऐसे क्यों बचाते?
मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर बिभव कुमार नाराज हो गए तो वह देश को बता देंगे कि केजरीवाल ने ही उन्हें मुझे पीटने के लिए कहा था।
स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, "पंजाब सरकार बिभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा दे रही है। यह वही अपराधी है, जिसने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बेरहमी से पीटा था। सरकार के सारे अधिकारी और मंत्री अपराधी बिभव कुमार को रिपोर्ट करते हैं। तनख़्वाह और रुतबा किसी आईएएस से ज़्यादा।"
उन्होंने कहा कि इन 6 महीनों में अब मुझे पूरी तरह से यकीन हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ही मुझ पर यह हमला करवाया है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो वह बिभव कुमार को ऐसे क्यों बचाते?
मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर बिभव कुमार नाराज हो गए तो वह देश को बता देंगे कि केजरीवाल ने ही उन्हें मुझे पीटने के लिए कहा था।