Pal Pal India

राघव चड्ढा ने पार्टी उम्मीदवार प्रदीप मित्तल के समर्थन में किया रोड शो

 
 राघव चड्ढा ने पार्टी उम्मीदवार प्रदीप मित्तल के समर्थन में किया रोड शो
नई दिल्ली, 27 जनवरी आम आदमी पार्टी (आआपा) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने सोमवार को रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार प्रदीप मित्तल के समर्थन में रोड शो किया।
रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे बुनियादी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी, मोहल्ला क्लीनिक के जरिए सभी को मुफ्त और बेहतरीन इलाज दिया और दिल्ली को सस्ती बिजली और मुफ्त पानी देकर हर परिवार का जीवन आसान बनाया है।
उन्होंने कहा कि यह आआपा ही है, जो आपकी जरूरतों और परेशानियों को समझती है।
राघव चड्ढा ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि जिस तरह से लोग हमें आशीर्वाद दे रहे हैं, वह दिल को छू लेने वाला है। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी जबरदस्त बहुमत के साथ जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि हर युवा को रोजगार मिले, हर परिवार में खुशहाली आए।
राघव चड्डा ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना और उनके लिए नए अवसर पैदा करना हमारी प्राथमिकता है। हमने आपकी सुरक्षा के लिए हर गली में सीसीटीवी लगवाए हैं। उन्होंने रोड शो के अंत में कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी का नहीं, बल्कि हर दिल्लीवासी की उम्मीदों और अधिकारों का चुनाव है।