बीपीएससी के चेयरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने पर बिहार सरकार को नोटिस
Feb 3, 2025, 20:35 IST

नई दिल्ली, 03 फरवरी सुप्रीम कोर्ट ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के चेयरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बिहार सरकार और बीपीएससी चेयरमैन को नोटिस जारी किया है। जस्टिस पीएस नरसिम्हा की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
याचिका वकील बृजेश सिंह ने दायर की है। याचिका में बीपीएससी के चेयरमैन मनु भाई परमार की नियुक्ति की अधिसूचना को चुनौती देते हुए कहा गया है कि मनु भाई परमार के खिलाफ करप्शन का मामला लंबित होने के बावजूद उन्हें चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया। परमार के खिलाफ बिहार विजिलेंस ब्यूरो की जांच चल रही है। ऐसे में परमार को बीपीएससी का चेयरमैन नियुक्त नहीं करना चाहिए। याचिका में कोर्ट से परमार की नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की गई है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता वकील से पूछा कि आपका बीपीएससी से कोई लेना-देना नहीं है, फिर आपने याचिका क्यों दायर की है। कोर्ट ने कहा कि बतौर वकील ऐसी याचिकाएं दायर करने से बचना चाहिए। कोर्ट ने इस मामले में कोर्ट की मदद करने के लिए वकील वंशजा शुक्ला को एमिकस क्यूरी नियुक्त करने का आदेश दिया।
याचिका वकील बृजेश सिंह ने दायर की है। याचिका में बीपीएससी के चेयरमैन मनु भाई परमार की नियुक्ति की अधिसूचना को चुनौती देते हुए कहा गया है कि मनु भाई परमार के खिलाफ करप्शन का मामला लंबित होने के बावजूद उन्हें चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया। परमार के खिलाफ बिहार विजिलेंस ब्यूरो की जांच चल रही है। ऐसे में परमार को बीपीएससी का चेयरमैन नियुक्त नहीं करना चाहिए। याचिका में कोर्ट से परमार की नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की गई है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता वकील से पूछा कि आपका बीपीएससी से कोई लेना-देना नहीं है, फिर आपने याचिका क्यों दायर की है। कोर्ट ने कहा कि बतौर वकील ऐसी याचिकाएं दायर करने से बचना चाहिए। कोर्ट ने इस मामले में कोर्ट की मदद करने के लिए वकील वंशजा शुक्ला को एमिकस क्यूरी नियुक्त करने का आदेश दिया।