उन्नाव रेप केस में दोषी करार कुलदीप सेंगर की आंख का नहीं हुआ ऑपरेशन, तिहाड़ में सरेंडर
Jan 27, 2025, 20:14 IST

नई दिल्ली, 27 जनवरी उन्नाव रेप मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से दोषी करार भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का एम्स अस्पताल में आंख का ऑपरेशन नहीं हो सका। इस वजह से सेंगर ने 24 जनवरी को ही तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। कुलदीप सेंगर के वकील ने आज दिल्ली हाई कोर्ट को इसकी सूचना दी।कुलदीप सेंगर की ओर से पेश वकील एन हरिहरन ने कहा कि 24 जनवरी को कुलदीप सेंगर की आंख का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि आंख का ऑपरेशन कराने के लिए वे 28 या 29 जनवरी को अंतरिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर करेंगे। इससे पहले 22 जनवरी को हाई कोर्ट ने सेंगर को मोतियाबिंद का आऑपरेशन कराने के लिए अंतरिम जमानत दी थी। जस्टिस नवीन चावला की अध्यक्षता वाली बेंच ने कुलदीप सेंगर को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी।