Pal Pal India

सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने पर केस दर्ज

 
  सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने पर  केस दर्ज
सोनीपत, 29 दिसंबर  सोनीपत
के गोहाना में सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करके व्यक्ति व उसके परिवार को बदनाम
करने का मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर
दी है। साइबर सेल से सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में पूरा ब्योरा मांगा गया है।
गोहाना क्षेत्र के गांव मुंडलाना के रहने वाले कुलदीप ने मुंडलाना पुलिस चौकी में दी शिकायत
में बताया कि फेसबुक पर किसी व्यक्ति ने मोहित लठवाल के नाम से आईडी बनाया है। वह इस नाम
के किसी व्यक्ति को नहीं जानता। यह व्यक्ति उसकी फोटो पर अभद्र भाषा मे लिखकर स्टेटस
लगाकर उसकी व उसके परिवार की सोशल मीडिया पर बदनामी कर रहा है। वह बार-बार इन फोटो
को बदलता रहता है। पुलिस से मांग की है कि इस व्यक्ति का पता लगाकर उस पर कार्रवाई
करें। गोहाना सदर थाना के अंतर्गत मुंडलाना पुलिस चौकी के एएसआई कृष्ण कुमार के अनुसार रविवार काे कुलदीप की शिकायत मिली है। इस पर साइबर सेल सोनीपत से रिकॉर्ड मांगा गया। वहां से आईपी
एड्रेस के हिसाब से जो जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर
लिया है।