आआपा तेजी से अपने पतन की ओर : वीरेंद्र सचदेवा
Mar 12, 2025, 21:22 IST

नई दिल्ली, 12 मार्च दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से अपने पतन की ओर बढ़ रही और वह दिन दूर नहीं, जब आआपा विपक्षी दल का दर्जा भी खो देगी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आआपा ने महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली वालों को गुमराह करने की कोशिश की और जब आठ मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने योजना को लेकर बजट एवं समयबद्ध घोषणा कर दी तो अब वह होली पर गैस सिलेंडर को लेकर गुमराह करना चाह रहे हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज संचार एवं सोशल मीडिया के युग में लोग भलीभांति जानते हैं कि फ्री गैस सिलेंडर जैसी बड़ी योजना प्रारम्भ करने की प्रशासनिक स्वीकृतियां एवं नियम बनाने के काम में थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि आज अनेक भाजपा शासित राज्यों में फ्री गैस सिलेंडर नियमित दिए जा रहे हैं और शीघ्र दिल्ली में भी दिए जाएंगे। आआपा नेता कितनी मर्जी बयानबाजी कर लें, आराजक प्रदर्शन कर झूठ बोल लें पर दिल्ली की जनता का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आराजक टकराव एवं झूठ की राजनीति ने आआपा नेताओं को सत्ता से बाहर किया और अब विपक्ष के रूप में भी जारी उनका आराजक टकराव एवं झूठ की राजनीति आआपा को दिल्ली की राजनीति से ही साफ कर देगी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आआपा ने महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली वालों को गुमराह करने की कोशिश की और जब आठ मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने योजना को लेकर बजट एवं समयबद्ध घोषणा कर दी तो अब वह होली पर गैस सिलेंडर को लेकर गुमराह करना चाह रहे हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज संचार एवं सोशल मीडिया के युग में लोग भलीभांति जानते हैं कि फ्री गैस सिलेंडर जैसी बड़ी योजना प्रारम्भ करने की प्रशासनिक स्वीकृतियां एवं नियम बनाने के काम में थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि आज अनेक भाजपा शासित राज्यों में फ्री गैस सिलेंडर नियमित दिए जा रहे हैं और शीघ्र दिल्ली में भी दिए जाएंगे। आआपा नेता कितनी मर्जी बयानबाजी कर लें, आराजक प्रदर्शन कर झूठ बोल लें पर दिल्ली की जनता का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आराजक टकराव एवं झूठ की राजनीति ने आआपा नेताओं को सत्ता से बाहर किया और अब विपक्ष के रूप में भी जारी उनका आराजक टकराव एवं झूठ की राजनीति आआपा को दिल्ली की राजनीति से ही साफ कर देगी।