Pal Pal India

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

 
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
यादगीर/नई दिल्ली, 19 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यादगीर में जल सुरक्षा, किसान कल्याण और कनेक्टिविटी से संबंधित परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिससे इस क्षेत्र को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि देश अगले 25 वर्षों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है। ये 25 साल देश के प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक राज्य के लिए अमृतकाल है। इस अवधि में हमें एक विकसित भारत का निर्माण करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यादगीर सहित देश के 100 से अधिक ऐसे जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरू किया। जिन जिलों को पहले की सरकार ने पिछड़ा घोषित किया, उन जिलों में हमने विकास की आकांक्षा को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वोटबैंक की राजनीति के लिए नहीं, विकास के लिए है।