Pal Pal India

पाकिस्तानी अखबारों सेः पेशावर आत्मघाती हमला सुर्खियों में छाया, पीएम की सेनाध्यक्ष के साथ बैठक

- जरदारी का इमरान को कानूनी नोटिस और आईएमएफ टीम के पहुंचने को भी दिया महत्व
 
पाकिस्तानी अखबारों सेः पेशावर आत्मघाती हमला सुर्खियों में छाया, पीएम की सेनाध्यक्ष के साथ बैठक

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में आत्मघाती धमाके में 59 लोगों के मारे जाने और 167 के जख्मी होने की खबरें हैं। आतंकवादी जोहर की नमाज में पहली लाइन में खड़ा था। आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं और घायल हुए हैं। प्रतिबंधित टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले की वजह से आसपास की इमारतें हिल गईं और लोगों में भगदड़ भी मच गई। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, पूर्व राष्ट्रपति जरदारी और पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान ने हमले की निंदा की है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों को हस्ती से मिटा देंगे। पेशावर में सेनाध्यक्ष के साथ उन्होंने बैठक की है और अस्पतालों में जाकर घायलों की हालचाल पूछा है। अखबारों ने अमेरिकी दूतावास का एक बयान प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। दूतावास ने पेशावर पुलिस लाइन में मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। अखबारों में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान से संपर्क करेंगे। सबूत हैं हमारे पास। अफगानिस्तान की भूमि का पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है।
अखबारों ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के जरिए इमरान खान को 10 अरब रुपये का कानूनी नोटिस भेजे जाने की खबरें भी दी हैं। जरदारी ने यह नोटि इमरान द्वारा उनपर अपनी हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाए जाने पर भेजा है। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 90 दिन में इलेक्शन कराना संवैधानिक हक है। मुश्किल वक्त में खड़े रहने वाले मेरे सच्चे साथी हैं।
अखबारों ने आईएमएफ टीम के पाकिस्तान पहुंचने की खबरें भी दी हैं। आज से बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा। अखबारों ने ओपन मार्केट में डॉलर 175 रुपये का होने की खबरें देते हुए बताया है कि सोना 1500 रुपये तोला महंगा हो गया है।
अखबारों ने खराब मौसम की वजह से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति का इस्लामाबाद दौरा रद्द किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने अमेरिका को दिवालिया होने से बचाने के लिए सत्ताधारी और विपक्षी पार्टी के एक साथ मिलकर बैठने की खबरें दी हैं। अखबारों ने ईरान को अमेरिकी की धमकी भी प्रकाशित की है जिसमें कहा गया है कि ईरान को परमाणु हथियारों को बनाने से रोकने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ईरान ने परमाणु समझौते में दोबारा शामिल होने की मांग को रद्द कर दिया है।
अखबारों ने कारगिल में 2 मुस्लिम लड़कियों के बर्फ के तोदे के नीचे दबकर मरने की खबरें भी दी है। मरने वाली लड़कियों में 11 वर्षीय कुलसूम और 23 वर्षीय बिलकिस शामिल है। अखबारों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का एक बयान छपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि लद्दाख के 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र को चीन ने कब्जे में ले लिया है। बहुत सारे पेट्रोलिंग पॉइंट जो भारतीय क्षेत्र में थे अब चीनियों के कब्जे में हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर छपी हैं।