Pal Pal India

केंद्र सरकार का सर्वहितकारी बजट: रामराजी शर्मा

 
  केंद्र सरकार का सर्वहितकारी बजट: रामराजी शर्मा
चंडीगढ़, 2 फरवरी  प्रदेश प्रवक्ता भाजपा रामराजी शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए रिकॉर्ड आठवें केंद्रीय बजट को जनहितकारी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने लगातार आठ बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली एकमात्र वित्त मंत्री होने की उपलब्धि भी हासिल की है। शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 पेश करते हुए घोषणा की कि अगले साल मेडिकल कॉलेजों में दस हजार ज्यादा सीटें जोड़ी जाएंगी और अगले पांच सालों में 75000 सीटें जोड़ी जाएंगी। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य कैंसर देखभाल की सुलभता को बढ़ाना है। इसके साथ-साथ बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी गई है। अब सालाना 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अब पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एक साथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है। शर्मा ने कहा कि सरकार ने बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती करने का भी ऐलान किया। अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। अगले फाइनेंशियल इयर में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे। 
ये की बड़ी घोषणाएं:
शर्मा ने बताया कि अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर सरकार ने फोकस किया है। कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी। बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा। छोटे उद्योगों को विशेष केडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे। एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा। स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी। खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी। 23 आईआईटी में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद आईआईटी पटना का विस्तार होगा। एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर एआई के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान। मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान किया।