Pal Pal India

गाैचरान की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा, पंचायत ने एसपी काे दी शिकायत

 
 गाैचरान  की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा, पंचायत ने एसपी काे दी शिकायत  
कैथल, 7 नवंबर । गांव आंधली की पंचायती जमीन गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। आंधली गांव में गाैचरान भूमि पर हुए कब्जे की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीवन बीडीपीओ द्वारा कैथल सदर थाना प्रभारी व संगतपुरा चौंकी इंचार्ज को मामले में जांच करके कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा गया था। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पंचायती जमीन से कब्जा छुड़वाने को लेकर गुरुवार को पंचायत मेंबर एसपी से मिले। एसपी ने कानूनी राय लेकर मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने इससे पहले मामले की शिकायत बीडीपीओ सीवन को भी की थी। पंच मंजीत सिंह व पूर्व पंच सुभाष ने कहा कि गांव में करीब 44 एकड़ जमीन गाैचरान की है। जिसमें गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर पहले धान की फसल लगाई थी और अब धान कटाई के बाद गेहूं की बिजाई का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस जमीन पर कोर्ट में केस चल रहा है।
जमीन पर कोर्ट द्वारा स्टे होने के बाद भी कब्जा करके गैर कानूनी तरीके से फसल बिजाई का काम किया जा रहा है। इस बारे में उनके द्वारा कई बार अधिकारियों को शिकायत भी दी गई है। एसपी कैथल राजेश कालिया ने बताया कि बीडीपीओ सीवन द्वारा भेजे गए पत्र से गोचरान भूमि से धान की फसल काटने का मामला संज्ञान में आया है। मामले को लेकर कानूनी राय लेने के बाद ही आगामी जांच की जाएगी।