Pal Pal India

नूंह: दो बार नोटिस के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे मामन खान

बुखार का बहाना बनाया था, गिरफ्तारी से बचने को पहुंचे थे हाईकोर्ट 
 
नूंह: दो बार नोटिस के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे मामन खान​​​​​​​ 

नूंह/गुरुग्राम, 15 सितम्बर। नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को पूछताछ के लिए एसआईटी ने दो बार नोटिस देकर बुलाया था। फिर भी वे एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए। तभी ये इस बात का अंदेशा था कि एसआईटी अब उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद भी यह कयास लगाए जाने लगे कि अगला नंबर विधायक मामन खान का है।

विधायक मामन को हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहले 25 अगस्त को नोटिस देकर 31 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। दो बार नोटिस देने के बाद भी वे पूछताछ में शामिल नहीं हुए। नोटिस के जवाब में विधायक ने मेडिकल भेज दिया कि वह बुखार से पीडि़त हैं। उसके बाद पुलिस की ओर से 5 सितंबर को दूसरा नोटिस दिया गया और 10 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए।

गिरफ्तार से बचने के लिए पहुंचे थे हाईकोर्ट

विधायक मामन खान ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से बचने के लिए तर्क दिया कि इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी वाली एसआईटी से करवाई जाए। सरकार उन्हें मोहरा बना रही है। विधायक मामन खान ने यह भी कहा कि वह हिंसा वाले दिन नूंह क्षेत्र में थे ही नहीं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामन को निचली अदालत में याचिका डाले की सलाह देकर अगली तारीख दे दी।

बिट्टू बजरंगी व मोनू मानेसर किए जा चुके हैं गिरफ्तार

नूंह हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी और मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर मांग उठती रही। इसी बीच इन दोनों को गिरफ् तार करके एक तरह से पुलिस ने मामन खान की गिरफ्तारी का रास्ता साफ कर लिया। अब मामन खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि 31 जुलाई 2023 को नूंह जिले में बृजमंडल यात्रा पर हमले के साथ ही बड़ी हिंसा हो गई थी। सेंकड़ों वाहनों को फूंका गया। दो होम गार्ड के जवानों के साथ 6 लोगों की मौत और 80 से ज्यादा लोग इस हिंसा में घायल हुए थे। कई दिन तक नूंह हिंसा की आग अलग-अलग जिलों में भी सुलगती रही।

एसआईटी इंचार्ज एवं फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार के मुताबिक कांग्रेस विधायक को नियमानुसार कोर्ट में पेश किया जायेगा। उन्होंने गिरफ्तारी की पुष्टि तो कर दी लेकिन उन्हें गिरफ्तार कहां से किया गया, इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दी।