धुंध के कारण हैबतपुर के पास पलटा कंटेनर, व्यक्ति की मौत
Feb 2, 2025, 19:35 IST

जींद, 2 फ़रवरी धुंध के चलते सुबह बाईपास पर खाली करेटों से भरा कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। कंटेनर के पास ही एक टूटी साइकिल और चप्पलें मिली थी।
पुलिस को रविवार सुबह को सूचना मिली कि जींद बाईपास पर हैबतपुर-निर्जन फ्लाईओवर पास एक कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया है। क्रेन की मदद से जब दोपहर बाद जब कंटेनर को उठाया गया। काफी देर तक यहां शव की तलाश की गई लेकिन शव का कहीं कुछ नही पता चला। रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
गौतरलब है कि हांसी ब्रांच नहर पुल न्यू बाईपास के निकट गत दिवस सुबह घनी धुंध के दौरान अनियंत्रित कंटेनर हाईवे बाईपास पर रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। जिसमें साइकिल फंसा हुआ था। जूते भी पड़े हुए थे। कंटेनर के चालक तथा परिचालक भी गायब थे। अनहोनी घटना के संदेह के चलते कंटेनर का क्रेन की सहायता से उठा कर भी देखा गया। उसके नीचे कुछ नही मिला। पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया था। सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि कंटेनर हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हुई थी। कंटेनर चालक को गिरफतार कर लिया गया है।
पुलिस को रविवार सुबह को सूचना मिली कि जींद बाईपास पर हैबतपुर-निर्जन फ्लाईओवर पास एक कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया है। क्रेन की मदद से जब दोपहर बाद जब कंटेनर को उठाया गया। काफी देर तक यहां शव की तलाश की गई लेकिन शव का कहीं कुछ नही पता चला। रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
गौतरलब है कि हांसी ब्रांच नहर पुल न्यू बाईपास के निकट गत दिवस सुबह घनी धुंध के दौरान अनियंत्रित कंटेनर हाईवे बाईपास पर रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। जिसमें साइकिल फंसा हुआ था। जूते भी पड़े हुए थे। कंटेनर के चालक तथा परिचालक भी गायब थे। अनहोनी घटना के संदेह के चलते कंटेनर का क्रेन की सहायता से उठा कर भी देखा गया। उसके नीचे कुछ नही मिला। पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया था। सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि कंटेनर हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हुई थी। कंटेनर चालक को गिरफतार कर लिया गया है।