कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने का पत्र लिखने वाले नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा
Nov 8, 2024, 14:00 IST
फतेहाबाद, 8 नवंबर शहर के साथ लगते गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भण्डार पर हवाई फायरिंग कर 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोप है कि इसी नाबालिग ने फिरौती के लिए लेटर लिखा गया था। पुलिस ने नाबालिग को कोर्ट में पेश करने के बाद ऑब्र्जवेशन होम भेज दिया है।
इस बारे में थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भण्डार पर 4 बजे शाम को तीन नकाबपोश युवकों ने फायर कर दुकान मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का लेटर फेंका था। इस पर पुलिस प्रेम चन्द पुत्र रामकिशन निवासी माजरा की शिकायत पर फायर करने और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया था।
इस मामले में पुलिस ने फतेहाबाद पुलिस रिंकू पुत्र सुभाष निवासी अयाल्की, सुरेन्द्र पुत्र मलकीत सिंह निवासी आजाद नगर फतेहाबाद व लखविंदर सिंह उर्फ बूंदी पुत्र मोहन लाल निवासी भिरडाना को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इन तीनों युवकों
से पूछताछ के बाद पुलिस ने भाटिया कालोनी फतेहाबाद के रहने वाले 17 वर्षीय युवक हिरासत में ले लिया है। इस नाबालिग पर
रंगदारी मांगने वाला पत्र लिखने का आरोप है। शुक्रवार को पुलिस ने नाबालिग को कोर्ट में पेश करने के बाद करनाल के ऑब्र्जवेशन होम भेज दिया है।
इस बारे में थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भण्डार पर 4 बजे शाम को तीन नकाबपोश युवकों ने फायर कर दुकान मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का लेटर फेंका था। इस पर पुलिस प्रेम चन्द पुत्र रामकिशन निवासी माजरा की शिकायत पर फायर करने और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया था।
इस मामले में पुलिस ने फतेहाबाद पुलिस रिंकू पुत्र सुभाष निवासी अयाल्की, सुरेन्द्र पुत्र मलकीत सिंह निवासी आजाद नगर फतेहाबाद व लखविंदर सिंह उर्फ बूंदी पुत्र मोहन लाल निवासी भिरडाना को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इन तीनों युवकों
से पूछताछ के बाद पुलिस ने भाटिया कालोनी फतेहाबाद के रहने वाले 17 वर्षीय युवक हिरासत में ले लिया है। इस नाबालिग पर
रंगदारी मांगने वाला पत्र लिखने का आरोप है। शुक्रवार को पुलिस ने नाबालिग को कोर्ट में पेश करने के बाद करनाल के ऑब्र्जवेशन होम भेज दिया है।