Pal Pal India

जींद : स्वास्थ्यकर्मी ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस को नहीं उठाने दिया शव

मजबूर करने में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन 
 
जींद : स्वास्थ्यकर्मी ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस को नहीं उठाने दिया शव 
जींद, 12 सितंबर। स्थानीय नागरिक अस्पताल में जीएनएम पद पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी की आत्महत्या के बाद नाराज परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं उठाने दिया। मृतक के परिजन आत्महत्या के लिए मजबूर करने में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, न्यू कृष्णा कालोनी निवासी 33 वर्षीय मनदीप नागरिक अस्पताल में जीएनएम पद पर कार्यरत था। मनदीप ने सोमवार को देर सायं संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। मंगलवार को नागरिक अस्पताल पहुंचे मृतक परिजनों ने नामजद दोनों आरोपितों को गिरफ्तारी होने तक पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं उठाने दिया। मृतक के परिजन नामजद दोनों आरोपितों को गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े रहे। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

मृतक के भाई न्यू कृष्णा कालोनी निवासी मनजीत ने बताया कि गांव पिंडारा निवासी प्रदीप और लेफ्टी उसे रुपयों के लिए परेशान करते थे। वह दोनों को 50 से 60 लाख रुपये दे भी चुका है, लेकिन वह अब भी 15 से 20 लाख रुपये और मांग रहे हैं। दोनों उसका पीछा कर धमकी भी दे रहे थे। मनजीत ने आरोप लगाया कि उन दोनों से तंग आकर उसने सल्फास की गोली खा ली है। उन्होंने दावा किया कि मरने से पहले उसने फोन पर वीडियो भी बनाई गई है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर प्रदीप और लेफ्टी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।