फरीदाबाद में नौकरी का झांसा देने वाला ठग काबू
Updated: Jan 29, 2025, 14:36 IST

फरीदाबाद, 29 जनवरी पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज पवार पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहा था। एसजीएम नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मामला 2019 का है।
आदर्श कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद के कपिल ने शिकायत देकर कहा कि सेक्टर 49 की स्वीटी और दिल्ली कृष्णा नगर के अजय कुमार ने भारतीय खाद्य निगम में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 5.70 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने पहले ही स्वीटी और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में अजय कुमार ने खुलासा किया कि वह पंकज पवार के साथ काम करता था। पंकज के कहने पर ही उसने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए थे, जिसमें से 2 लाख रुपए पंकज को दिए गए थे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी पंकज पवार गगन विहार गाजियाबाद का रहने वाला है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, जिससे ठगी के पैसों की बरामदगी की जा सके।
आदर्श कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद के कपिल ने शिकायत देकर कहा कि सेक्टर 49 की स्वीटी और दिल्ली कृष्णा नगर के अजय कुमार ने भारतीय खाद्य निगम में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 5.70 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने पहले ही स्वीटी और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में अजय कुमार ने खुलासा किया कि वह पंकज पवार के साथ काम करता था। पंकज के कहने पर ही उसने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए थे, जिसमें से 2 लाख रुपए पंकज को दिए गए थे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी पंकज पवार गगन विहार गाजियाबाद का रहने वाला है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, जिससे ठगी के पैसों की बरामदगी की जा सके।