Pal Pal India

ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन कओ ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला

 
  ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन कओ  ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला
फतेहाबाद, 31 दिसंबर  फतेहाबाद के अनेक गांवों में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। ऐसे में किसान संगठनों द्वारा सरकार से किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है। किसानों के नुकसान को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है, जहां किसान अपने फसल खराब की जानकारी दर्ज करवा सकते हैं। मंगलवार काे इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे 26 दिसंबर को जिले में हुई ओलावृष्टि और बारिश की वजह से नष्ट हुई फसलों का ब्यौरा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 20 जनवरी तक अवश्य दर्ज करवाएं, ताकि जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जा चुका है और यह पोर्टल 20 जनवरी तक खुला रहेगा। किसान इस संबंध में अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिन किसानों की रबी की फसल को 26 दिसंबर को हुई बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, वे ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अवश्य पंजीकरण करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि नुकसान के आंकलन करने के लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है।