Pal Pal India

37 साल की नाैकरी के बाद जिला लाेक संपर्क अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

 
 37 साल की नाैकरी के बाद जिला लाेक संपर्क अधिकारी हुए सेवानिवृत्त
  फतेहाबाद, 31 जनवरी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को डीआईपीआरओ कार्यालय में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भाव भीनी विदाई देते हुए उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
समारोह में अधीक्षक राज कुमार और एआईपीआरओ विनय बैनीवाल ने आत्मा राम कसाना के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभागीय दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया तथा जनसंपर्क विभाग में अपनी अहम पहचान बनाई। उन्होंने विभाग को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में भी विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आत्मा राम कसाना ने अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, लगन व मेहनत के साथ की और समय-समय पर होने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व मंत्रीगणों के कार्यक्रमों में अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया। आत्मा राम कसाना लोक संपर्क विभाग में 25 जुलाई, 2001 को बतौर क्षेत्रीय प्रचार सहायक के पद पर हिसार में नियुक्त हुए थे और लंबे समय तक एआईपीआरओ के पद पर भी कार्यरत रहे। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने आत्मा राम कसाना को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विभागीय भजन मंडली द्वारा आत्मा राम कसाना की सेवानिवृति पर गीत प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।