Pal Pal India

अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने कृषि मंत्री को दिया ज्ञापन

 
  अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने कृषि मंत्री को दिया ज्ञापन
यमुनानगर, 29 जुलाई  अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर जिला महामंत्री सुमित ऋषि के नेतृत्व में कृषि मंत्री कंवरपाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया और कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि सरकार से हमारी मांग है कि प्रदेश के सभी कौशल कर्मचारियों की पॉलिसी बनाकर उन्हें पक्का करें। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को उनकी जरूरत के हिसाब से सीएल एवं मेडिकल छुट्टी देने, समान काम समान वेतन देकर वेतन में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी करने, कर्मचारियों को दैनिक व यात्रा भत्ता देने की मुख्य मांगें है। उन्हाेंने बताया कि कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर काे जिन कर्मचारियाें ने ईमानदारी से अपनी सेवाएं दी हैं उन सभी कर्मचारियों को जोखिम भत्ते के रूप में बकाया वेतन दिया जाए।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इन सभी मांगों को लेकर अगर हरियाणा सरकार कोई समाधान नहीं करती तो 4 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों के कर्मचारी हजारों की संख्या में करनाल इकठ्ठा होकर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेंगे।