Pal Pal India

ग्रामीण खेल एसोसिएशन ने करवाई कबड्डी प्रतियोगिता

 
ग्रामीण खेल एसोसिएशन ने करवाई कबड्डी प्रतियोगिता 

सिरसा। रानियां रोड स्थित लाला जगननाथ पब्लिक स्कूल में ग्रामीण खेल एसोसिएशन की ओर से प्रथम महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि विनोद कुमार पिलानिया अपने सहमित्रों सतपाल पिलानिया, रोहताश पिलानिया के साथ पहुंचे और रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान दलीप जैन व चेयरमैन ललित जैन ने की, जबकि प्रतियोगिता का आगाज स्कूल की प्रिंसीपल रीतू मल्होत्रा द्वारा मुख्यातिथि के साथ खिलाडिय़ों का परिचय करवाकर करवाया गया। प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों से करीब 20 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में सिटी एसएचओ शीशपाल पहुंचे और प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रही टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए सिटी एसएचओ ने कहा कि खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से सबल बनाते हंै, बल्कि आत्मविश्वास की भावना भी पैदा करते हंै। खेल हमें भाईचारे की भावना भी सिखाते हंै। खेलों में करियर की भी अपार संभावनाएं हंै। अच्छा खिलाड़ी वही है, जो हार से निराश न होकर फिर से प्रयास कर अपनी मेहनत से विजेता बनता है। नशे की प्रवृत्त्ति से दूर रहने में भी खेल महत्त्ती भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता में मंच संचालन डॉ. राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, चाहत मैहता व हैप्पी सोनी ने संयुक्त रूप से बखूबी किया। खेल एसोसिएशन व लाला जगननाथ जैन पब्लिक स्कूल की ओर से खिलाडिय़ों के खान-पान की व्यवस्था की गई। स्कूल के विद्यार्थियों ने भी कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस मौके पर महासचिव राजकुमार वर्मा, संचालक सचिव मनदीप सिंह, सुखराज, आशीष सोनी, अधिवक्ता तेजिंद्र मित्तल, दर्शना गुप्ता, साधना मित्तल अधिवक्ता, स्मृति सिन्हा, राजन अरोड़ा, अधिवक्ता सिंपल ग्रोवर, मोहन ग्रोवर, नरेंद्र, जितेंद्र कुमार सिंगला, भीष्म मेहता, मोहित सोनी, ममता शर्मा, राजकुमार पहलवान, सोनिया शर्मा, जितेंद्र, पूजा शर्मा प्रधानचार्या रॉयल कान्वेंट स्कूल सरदूलगढ़, कैलाश, विभिन्न स्थानों से आए कोच, लाला जगननाथ जैन पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य रमन गिल्होत्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।