Pal Pal India

प्रॉपर्टी आईडी में भ्रांतियां व पेंच हटाए सरकार: केडिया

 
 प्रॉपर्टी आईडी में भ्रांतियां व पेंच हटाए सरकार: केडिया
सिरसा, 31 दिसंबर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने हरियाणा प्रदेश में प्रॉपर्टी आईडी को लेकर सरकार पर आक्षेप करते हुए इसकी भ्रांतियां दूर करने की मांग की है। केडिया ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी में कई तरह के पेंच हैं जिसकी वजह से आम नागरिक दुविधा में पड़े हुए हैं। 
यहां जारी बयान में केडिया ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी में आय के सबूत को सही ढंग से वैरीफाई किया जाना चाहिए या इसको लेकर स्व:घोषणा पत्र स्वीकार करना चाहिए। प्रॉपर्टी आईडी में व्यवसाय के कॉलम में दुरुस्त करने का प्रावधान किया जाना चाहिए या इसमें विकल्प व स्वयं घोषणा पत्र स्वीकार किया जाना चाहिए। इसमें जो दुकानदार का विकल्प दिया गया है उसमें छोटा या बड़ा दुकानदार का दायरा तय होना चाहिए। 
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की जांच करने वाली टीम का नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर आदि सार्वजनिक किया जाना चाहए ताकि कोई भी व्यक्ति अपना सर्वे स्वयं जाकर करवाना चाहे तो करवा सके। किसी भी फैमिली आईडी में परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर उसका नाम काटे जाने का विकल्प भी स्थानीय स्तर पर किया जाए। किसी भी व्यक्ति के बीपीएल राशन कार्ड या पेंशन में नाम काटने से पहले पार्टी को एक नोटिस दिया जाए या इसमें संशोधन करवाने का अवसर दिया जाए। 
साथ ही किसी भी व्यक्ति का बीपीएल कार्ड में नाम जोडऩे या काटने से पहले एक बार पटवारी या नंबरदार से उसकी वैरिफिकेशन करवाई जाए। फैमिली आईडी में बच्चों और गृहणी की आय भी जोड़ी हुई है जबकि उनकी कोई आय का जरिया नहीं है। बिना किसी प्रूफ जनता की आय बढ़ा दी जाती है, ऐसे में जवाबदेही तय की जानी चाहिए। फैमिली आईडी में पारिवारिक सदस्य अगर होना चाहते हैं तो अलग फैमिली आईडी बनाने का अधिकार होना चाहिए। बिजली मीटर के बिना साथ रहने का अधिकार इसमें नहीं है।