Pal Pal India

अध्यापकों के उत्पीडऩ की कार्रवाई पर जताया रोष

 
 अध्यापकों के उत्पीडऩ की कार्रवाई पर जताया रोष

करनाल, 18 नवंबर (हरीश चावला)। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सरकार द्वारा अध्यापकों पर की जा रही उत्पीडऩ की कार्रवाई पर रोष जाहिर किया है। शुक्रवार को जिला सचिवालय में जिला शिक्षा अधिकारी को मांगों के ज्ञापन सौंपे गए। जिला प्रधान रमेश शर्मा चोचड़ा ने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा की जा रही उत्पीडऩ की कार्रवाइयों की संघ निंदा करता है। लोकतंत्र का तकाजा यह है कि विरोध की थोड़ी सी आवाज उठने पर उसे सुना जाए और लोकतांत्रिक तरीके से उसका समाधान किया जाए। अब शिक्षकों के संगठनों की तालमेल कमेटी के संयोजक सतबीर सिंह गोयत राउवि बलवंती (कैथल) को फर्जी शिकायत की आड़ में निलंबित किया गया है। ज्ञापन में मांग रखी गई कि सुरेश द्रविड़ के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द की जाए, सतबीर सिंह गोयत के निलंबन आदेश वापस लिए जाएं। इसी तरह से पशुपालन विभाग के कर्मचारी नेताओं के निलंबन आदेश भी वापस लिए जाएं। द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से सभी मुद्दों का समाधान किया जाए। एक अन्य ज्ञापन में जोगिंद्र सिंह जीएसएसएस गढ़ी खजूर पर दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई। जोगिंद्र के खिलाफ पंचायती चुनाव के दौरान कुंजपुरा थाने में केस दर्ज किया गया था। इस अवसर पर सचिव शमशेर, जगतार सिंह, अनिल सैनी, रणबीर सिंह, सुशील गुर्जर, बलराज, हुकम चंद, गोदाराम, मानसिंह, हंसराज, फकीरचंद, सेवाराम, सुल्तान राम, अशोक कुमार, धर्मेंद्र, अजय, पवन, ताराचंद व हरभजन सिंह आदि मौजूद रहे।