Pal Pal India

नगर परिषद की लापरवाही से फिर हो गया टाऊन पार्क के आगे अवैध कब्जा

सड़क पूरी बनी ही नहीं फिर लगानी शुरू कर दी रेहडियां, खड़ी कर दी कार, जेसीबी और छोटा हाथी
 
नगर परिषद की लापरवाही से फिर हो गया टाऊन पार्क के आगे अवैध कब्जा

सिरसा, 19 नवंबर। नगर परिषद की ओर से श्रीसालासर धाम मंदिर के आगे वाली रोड मालगोदाम रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, मंदिर के सौंदर्यकरण को लेकर टाऊन पार्क के सामने सभी अवैध कब्जे हटवाकर वहां पर सड़क बनवाई जा रही है ताकि वहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जा सके।  सड़क अभी पूरी तरह बनी नहीं कि रेहड़ी वालों ने फिर से अवैध कब्जाकर वहां पर रेहड़ी लगानी शुरू कर दी है और वाहन चालकों ने अपने अपने वाहन वहां पर खड़े करने शुरू कर दिए है, जेसीबी वहां पर हर समय खड़ी रहती है। ऐसे में वहां से अवैध कब्जे हटवाने का क्या औचित्य रहा या नगर परिषद केवल दिखावे की कार्रवाई कर रहा है। श्री सालासरधाम मंदिर के ठीक सामने वाली रोड जो 15 साल पहले बनी थी क्षतिग्रस्त हो गई थी, विधायक एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा के प्रयास से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ जिसके लिए 23 लाख रुपये की राशि स्वीकृत ककरवाई। मंदिर कमेटी ने संत मोहनदास जी की स्मृति में द्वार का निर्माण कार्य शुरू करवाया। साथ ही सौंदर्यकरण को लेकर आसपास के अवैध कब्जे हटवाए गए। यहां तक की रोटी बैंक का अस्थायी कब्जा भी हटवाया गया वहां पर खड़ी  रहने वाली सभी रेहडियों को हटा दिया गया साथ ही वहां पर खड़े किए जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई। जैसे ही टाऊन पार्क के सामने का फर्श बनकर तैयार हुआ लोगों ने फिर से अवैध कब्जे कर वहां पर रेहड़ी लगानी शुरू कर दी है। कोई वहां पर जेसीबी खड़ी कर रहा है तो कोई वहां पर अपने वाहन ही खड़े करके चला जाता है।  ऐसा लग रहा है कि नगर परिषद ने वहां पर इंटे रेहड़ी वालों के लिए ही बिछवाई थी। या ये कहा जा सकता है नगर परिषद में कोई तो है इनका हमदर्द है जिसकी शह पर फिर से अवैध कब्जा हो गया। कहा तो ये भी जा रहा है कि नगर परिषद की भूमि पर अवैध रूप से रेहड़ी लगाने वाले से प्रतिदिन के हिसाब से राशि वसूली जाती है यह भी पता लगाना होगा कि यह अवैध वसूली कौन कर रहा है और किसके इशारे पर कर रहा है।