Pal Pal India

दिग्विजय चौटाला के प्रयासों से किसानों का धरना समाप्त

 
दिग्विजय चौटाला के प्रयासों से किसानों का धरना समाप्त

ऐलनाबाद, 21 नवंबर। खंड के गांव मिठनपुरा के पास से गुजरने वाली कर्मशाना माइनर में आई दरार से हुए नुकसान को लेकर धरने पर बैठे किसानों के बीच जजपा हलका प्रधान अंजनी लढ़ा व जिला सचिव कृष्ण भांभू पहुंचे और किसानों की समस्या को सुना। किसानों की समस्या सुनने के बाद अंजनी लढ़ा ने तुरंत जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला से फोन पर बात की। समस्या की गंभीरता को देखते हुए दिग्विजय चौटाला ने तुरंत उपायुक्त को फोन के माध्यम से अवगत करवाते हुए कार्रवाई के लिए कहा। जिस पर उपायुक्त ने किसानों की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर दरार को पाटने के लिए जेसीबी मशीन भेजकर सफाई करवाई। इसके बाद किसानों ने अपना धरना उठा लिया। जजपा महासचिव द्वारा समस्या पर तुरंत प्रभाव से लिए संज्ञान पर समस्त गांववासियों ने दिग्विजय सिंह चौटाला का धन्यवाद किया और कहा कि वे जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं। दिग्विजय चौटाला जुबां के धनी हैं और किसानों के सच्चे हितैषी हैं। जननायक जनता पार्टी के जिला प्रभारी सुरेंद्र बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर बेनीवाल व लढ़ा ने कहा कि इस समस्या का हल संपूर्ण तरीके से किया जाएगा, ताकि किसानों को भविष्य में कोई समस्या न आए। इस मौके पर जगरूप सिंह, राजेंद्र कसवां कर्मशाना, अजय सिहाग, बलबीर भांभू, मदन हरड़ू, देवीराम सुथार, रामप्रताप महला, धर्मपाल हरड़ू, रमन भांभू, ओमप्रकाश, संदीप कुमार, रोहताश देहडू, कुलदीप मुंदरिया, रामप्रताप सिहाग व अन्य लोग उपस्थित थे।