Pal Pal India

डीसी ने किया मैराथन ब्रोशर का लोकार्पण

 
 डीसी ने किया मैराथन ब्रोशर का लोकार्पण

सिरसा, 18 नवंबर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने 20 नवंबर को सुबह पुलिस लाइन से होने वाली मैराथन एक दौड़ नशे के खिलाफ को लेकर अपने कार्यालय में मैराथन ब्रोशर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सिरसा जैसे सीमांत जिले में नशे का प्रकोप बढऩा वास्तव में चिंता का विषय है। उन्हें इस बात का हर्ष है कि सिटी हेल्थ केयर व पत्रिका समूह वूमन डेडीकेशन द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के मकसद से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सभ्य समाज में नशे का प्रचलन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार और प्रशासन मिलकर नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए प्रयासरत हैं मगर आम जनता के सहयोग और समर्थन के बिना कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने सभी जिलावासियों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक इस मैराथन में भाग लें। पत्रिका के संपादक अविनाश फुटेला ने बताया कि मैराथन से पहले पंजाबी गायक भी अपने गायन के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता मैराथन में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होंगे जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर सिटी हेल्थ केयर की महिला रोग विशेषज्ञा डॉ. दिव्या ज्योति, डॉ. मनिंद्र, वूमन डेडीकेशन के संपादक अविनाश फुटेला, प्रोग्राम कन्वीनर संजना भी उपस्थित थे।