सीडीएलयू एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय स्तर पर फहराया परचम

सिरसा 18 अक्टूबर। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने विवि के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर गौरव पताका फहराई। विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई की कार्यक्रम समन्वयक प्रो. आरती गौड़ व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहतास ने बताया कि हाल ही में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय हिसार में हरियाणा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन हुए थे जिसमें हरियाणा के कुल 20 स्वयंसेवकों का चयन हुआ जिसमें चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की स्वयंसेवक स्नेहा का गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन हुआ। इसके अतिरिक्त 1 नवंबर से 10 नवंबर तक एसएसएस रीजनल डायरेक्टरेट द्वारा राष्ट्र स्तरीय साहसिक शिविर का आयोजन धर्मशाला में करवाया गया जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमों ने भाग लिया था व हरियाणा से विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व दो स्वंयसेवक भरत सिंह राठौड़, अर्थशास्त्र विभाग तथा श्रुति ने किया। इस शिविर में विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक भरत राठौड़ ने संपूर्ण राष्ट्रीय कैंप का प्रतिनिधित्व किया व श्रेष्ठ स्वंयसेवक के रूप में चयनित हुए। श्रुति मोंगा को रोप लीडर के रूप में चयनित किया गया। विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरती व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहतास ने बताया कि यह विश्वविद्यालय व एनएसएस विभाग हेतु बहुत बड़ी उपलब्धि है।